हुड़दंगी लड़कों के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लेना चाहिए- कर्ण नंदा
शिमला, 26 मार्च, 2024 । आज आशियाना शिमला में एक अनहोनी घटना हुई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन एवं भाजपा प्रत्याशी लाहौल स्पीति रवि ठाकुर उपस्थित होने थे। लगभग 3:15 बजे रवि ठाकुर आशियाना पहुंच गए और वह एएनआई को बाइट दे रहे थे। रिज पर एनएसयूआई का एक ब्लड कैंप लगा था, जिसमें मुख्यमंत्री महोदय स्वयं आने की आशंका थी। जैसे ही 3:15 बजे रवि ठाकुर एएनआई को बाइट देकर फारिक हुए तो NSUI के लड़के नारे मारते हुए आशियाना की ओर बड़े और दीवार फांदकर आशियाना के अंदर आ गए। मैंने उनको स्वयं रोकने का प्रयास किया, उनसे निवेदन भी किया कि ऐसा ना करें यह एक सार्वजनिक स्थल है और वह नहीं माने और मुझे धक्का देते हुए पीछे को ले गए जहां उन्होंने आशियाना के दरवाजे भी तोड़ने का प्रयास किया। यह भीड़ उग्र थी इसी दौरान मैंने रिपोर्टिंग रूम शिमला में कॉल किया और आपको भी कॉल किया आपने तुरंत फोर्स भेजी इसके लिए धन्यवाद। मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि इन हुड़दंगी लड़कों के खिलाफ कड़े से कड़ा एक्शन लेना चाहिए। यहां पर धारा 144 भी लागू होती है इन लड़कों के ऊपर यह धारा भी लगनी चाहिए।