Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsचम्बाटेक्नोलॉजीशिक्षा/एजुकेशनहिमाचल प्रदेश
कंप्यूटर शिक्षा को दी जाएगी प्राथमिकता- रितिका जिंदल
कहा व्यावहारिक ज्ञान ही विद्यार्थियों के भविष्य की नींव
इस दौरान आवासीय आयुक्त पांगी ने विद्यालयों में विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान (प्रैक्टिकल नॉलेज ) में निपुण बनाने पर बल दिया उन्होंने विद्यालयों की प्रयोगशालाओं में उपकरणों में बढ़ोतरी करने निर्देश भी दिए। आवासीय आयुक्त ने अध्यापकों को विद्यालयों में विद्यार्थियों के सर्वांगीन विकास हेतु शिक्षा के साथ साथ अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियाँ करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने विद्यार्थियों का कौशल विकास करने हेतु कंप्यूटर की शिक्षा हेतु विशेष ध्यान देने पर बल दिया। उन्होंने कहा की घाटी के अधिकतर विद्यालयों में कंप्यूटर प्रयोगशालाएं स्थापित की गई है व जो विद्यालय कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं से वंचित हैं वहाँ जल्द ही कम्प्यूटर लगवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा की विद्यार्थियों को अपना कैरियरर चुनने के लिए समय समय पर उनकी कॉउंसलिंग की जाए व उन्हें अन्य गतिविधियों जैसे खेल, संगीत, कला आदि से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक में घाटी के समस्त उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए स्कूल की वर्दी का निर्धारण भी किया गया व घाटी के सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में एक समान स्कूल की वर्दी लगवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपमंडलाधिकारी पांगी रमन घरसंगी विशेष रूप से उपस्थित रहे।