बैंकर्स के साथ कार्यशाला में मिलकर बनाई गई एच.आई.वी./एड्स की जागरूकता एवं रोकथाम की कार्य योजना
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 25 जुलाई, 2023 । हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के सहयोग से एचआईवी/एड्स रोकथाम पर बैंकों की कार्यशाला का आयोजन यूको बैंक, हिमाचल प्रदेश ज़ोनल कार्यालय शिमला में किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंकों के सहयोग से एचआईवी पर जागरूकता और एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों को सहयोग पर रणनीतिक योजना बनाना था। राजीव कुमार, (हिoप्रoसेo), परियोजना निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने कार्यशाला की अध्यक्षता की और सभी बैंकों के एचआईवी पर जागरूकता के लिए किए गए प्रयासों कि सराहना की।
उन्होंने सभी बैंकों से आग्रह किया की जागरूकता के साथ साथ वह एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों मुख्यतः बच्चों के लिए सहयोग योजना पर विचार करें। प्रदीप आनंद केशरी, प्रभारी, हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने कहा बैंकर्स समिति और सभी बैंक हिमाचल प्रदेश में एड्स के अंत के लिए पूरा सहयोग करेंगे। इस कार्यशाला में कुल 21 बैंकों जिनमें यूको बैंक, एसबीआई, सेंट्रल बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जे एंड के बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, हि प्र राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, एचडीएफसी, यूको बैंक, एसबीआई, सेंट्रल बैंक, ऐक्सिस बैंक, साउथ इंडियन बैंक, एवी स्मॉल फाईनास बैंक और हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अधिकारियों ने भाग लिया।