Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsचम्बाधर्म संस्कृतिमनोरंजनहिमाचल प्रदेश
कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने की अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला की पांचवी सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता
नैसर्गिक सौंदर्य के साथ समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति के लिए प्रसिद्ध चंबा जन समस्याओं का किया समाधान
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
चंबा, 27 जुलाई, 2023 । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने आज (वीरवार) अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला -2023 के तहत ऐतिहासिक चौगान में आयोजित पांचवी सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया । उपायुक्त एवं अध्यक्ष मिंजर मेला आयोजन समिति अपूर्व देवगन ने कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल को चंबा की उत्कृष्ट धातु शिल्प कलाकृति चंबा थाल, शाल एवं टोपी और स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए पारंपारिक जैविक कृषि उत्पादों को भेंट कर सम्मानित किया ।
इससे पहले कैबिनेट मंत्री का चंबा पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। परिधि गृह में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि ज़िला चंबा अपने नैसर्गिक सौंदर्य के साथ समृद्ध लोक कला एवं संस्कृति के लिए भी जाना जाता है । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि चंबा की उत्कृष्ट धातु शिल्प कलाकृति चंबा थाल तथा बेजोड़ हस्तकला कृति चंबा रुमाल आज ज़िला के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी ऊंचा कर रहा है ।
इस दौरान विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों ने कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल से अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर भेंट की। उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकांश का निपटारा करते हुए शेष समस्याओं को संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया । स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी, पूर्व विधायक एसके भारद्वाज, उपायुक्त अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।