Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
लोक निर्माण मंत्री ने रोहड़ू में विभिन्न स्थानों का किया दौरा
सिविल अस्पताल रोहड़ू का किया निरिक्षण, स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का दिया आश्वाशन

शिमला 08 अगस्त, 2023 । लोक निर्माण एवं युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज अपने रोहड़ू प्रवास के दूसरे दिन आज रणसार क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा लोक निर्माण मंत्री के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बड़ियारा, जांगला, टोडसा, देवीधार इत्यादि गांवों के ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया साथ ही उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके पश्चात विक्रमादित्य सिंह ने बन्छुंच स्थित बोंद्रा देवता के मंदिर में माथा टेका और देवता का आशीर्वाद लिया।
लोक निर्माण विभाग मंत्री ने सिविल अस्पताल रोहड़ू का निरीक्षण किया और अस्पताल में जल्द से जल्द स्टाफ की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वाशन दिया। रोहड़ू बस स्टेंड में दुकानदारों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण पर सख्त होते हुए लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारीयों को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बस स्टेंड के बगल में चलाई जा रही गोशाला का भी निरीक्षण किया और इसकी दशा को सुधारने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान रोहड़ू कांग्रेस मंडल के सभी पदाधिकारी एवं प्रशासन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।