Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
भाजपा नेता प्रदेश में आपदा को एक राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल करने का कर रहे प्रयास- प्रेम कौशल
शिमला, 09 अगस्त, 2023 । पुर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और अन्य भाजपा नेता प्रदेश में बारिश तथा बाढ़ के उपरांत उत्पन्न हुई भयावह स्थिति में जनता का दुख दर्द सांझा करने की बजाए आपदा को एक राजनीतिक अवसर के रूप में इस्तेमाल करने का प्रयास कर रहे हैं, केंद्र से आपेक्षित अंतरिम राहत और विशेष आर्थिक सहायता की उम्मीद लगाए प्रदेशवासियों को जहां अभी तक निराशा के अतिरिक्त कुछ हाथ नहीं लगा वहीं नेता प्रतिपक्ष इस विषय में लगातार झूठ बोल कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने प्रधानमंत्री,गृह मंत्री, वित्त मंत्री और रक्षा मंत्री से मुलाकातें कर जहां उन्हें आधिकारिक तौर पर आपदा से हुए नुक्सान की जानकारी दी तथा प्रदेश को उदार आर्थिक मदद करने का भी अनुरोध किया वहीं राजनीतिक प्रतिस्पर्धा एवं विरोधाभास को दरकिनार कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भी भेंट कर प्रदेश हित में उनसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर केंद्र सरकार से अपेक्षित आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने में सहयोग करने की मांग कर एक महान तथा सुझबुझ बाला नेता होने का बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया।
जय राम ठाकुर द्वारा केंदीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे का श्रेय लेने का प्रयास भी आपदा के समय निम्न स्तर की राजनीति का ही परिचायक है क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग तथा फोरलेन सड़कें केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्रालय की ही संपत्ति हैं तथा उनको हुए नुकसान की भरपाई और पुनर्निर्माण करना भी इसी मंत्रालय की जिम्मेदारी है।