Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsहमीरपुरहिमाचल प्रदेश
एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर परिसर में पौड़ियों की सफाई की

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
लदरौर, 10 दिसंबर, 2023 । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने सुबह प्रभातफेरी के दौरान प्रसिद्ध संतोषी माता मंदिर परिसर में पौड़ियों की सफाई की। दिन के समय में एनएसएस प्रभारी अच्युतम वर्मा और वंदना चोपड़ा की देखरेख में स्वयं शिवको ने स्कूल परिसर की सफाई की।
शाम के समय शैक्षणिक सत्र के दौरान डीपीई यूनियन के जिला प्रधान दिनेश सिंह पटियाल के द्वारा स्वयंसेवकों को सामाजिक मूल्यों, परंपराओं और नैतिकता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। अपने संबोधन में पटियाल ने इन नैतिक मूल्यों को जीवन में उतरकर समाज और देश की मजबूती के लिए योगदान करने का आह्वान किया। इस मौके पर राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता सुदर्शन कुमार व किशोरी लाल कला स्नातक विशेष रूप से उपस्थित रहे।