बिलासपुरहिमाचल प्रदेश
बिलासपुर सिविल कोर्ट में स्टाम्प वेंडर के लिए करे आवेदन

बिलासपुर 15 जून 2023 । बिलासपुर में सिविल कोर्ट कॉम्प्लेक्स बिलासपुर और तहसील परिसर सदर के अंतर्गत दो अतिरिक्तस्टांप विक्रेता का पद सृजित किया गया है। लाइसेंस देने के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश स्टाम्प नियमावली में निर्धारित शर्त के अधीन 13 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं यह जानकारी तहसीलदार सदर वीना ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार को
सादे कागज पर आवेदन पर आवेदन करना होगा इसके अतिरिक्त, चरित्र प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, प्लेन पेपर में हाथ से साफ राइटिंग करें, गैर रोजगार प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली, आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस,कोई अन्य अनुभव, यदि कोई हो तो वह भी जमा करा दें।दस्तावेजों की जांच 13 जून 2023 को की जाएगी। जिला कलेक्टर लाइसेंस देने की अंतिम अथॉरिटी होंगे।