पंडोह में बाढ़ पीड़ितों को 11.79 लाख रुपये की राहत राशि बांटी
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
मंडी, 12 जुलाई, 2023 । जिला प्रशासन मंडी द्वारा पंडोह में बाढ़ पीड़ितों को फौरी सहायता के रूप में 11.79 लाख रुपये राहत राशि बांटी गई। प्रभावितों को राशन और अन्य सामान भी वितरित किया गया। मंडी जिला में बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित पंडोह में अधिकांश घरों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी गई है। बाकि घरों में बिजली और पेजयल आपूर्ति बहाल करने के लिए पूरी मशीनरी दिन रात कार्य कर रही है। मौसम साफ रहने पर बहुत जल्दी सभी घरों में बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
अतिरिक्त जिलाधीश मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि पंडोह में बाढ़ प्रभावितों को एसडीएम द्वारा 8.06 लाख तथा तहसीलदार द्वारा 3.73 लाख रुपये की राहत राशि वितरित की गई है। उनके रहने व खाने का प्रशासन ने पूरा प्रबंध किया गया है। बिजली और पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए सरकारी अमला दिन रात कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि पंडोह में रास्तों में भरी गाद को हटाने का कार्य भी जारी कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त जहां आवश्यक है वहां पर क्रेेट वाल खड़ी की जा रही है।