Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailylatest newsदेश दुनियां
प्रधानमंत्री ने रोश हशनाह के अवसर पर दुनिया भर के यहूदी लोगों को शुभकामनाएं दीं
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
नई दिल्ली, 15 सितंबर, 2023 । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोश हशनाह के अवसर पर इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इज़राइल के मित्रवत लोगों और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“शाना तोवा! मेरे मित्र प्रधानमंत्री नेतन्याहू, इज़राइल के मित्रवत लोगों और दुनिया भर में यहूदी समुदाय को रोश हशनाह की हार्दिक शुभकामनाएँ। नया वर्ष हर किसी के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि लेकर लाए।”