Breaking NewsHealthhimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsSafety & WellnessState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
स्पार्क टिप एन जी ओ ( NGO ) द्वारा शिमला के मल्याणा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कैंप में लगभग 50 से 55 लोग थे मौजूद

हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 19 अक्टूबर, 2023 । स्पार्क टिप एन जी ओ ( NGO ) जो कि हि0 प्र0 राज्य एड्स कंट्रोल सोसाईटी के अन्तर्गत कार्य कर रही है । एन जी ओ ( NGO ) द्वारा मल्याणा, शिमला में जागरूकता हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया । जिसमें आई.सी.टी.सी. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के काउंस्लर हरवीन्द्र कौर और लेबोरट्री तकनीशियन राकेश तथा स्पार्क टिप के प्रोजेक्ट मैनेंजर दीपिका जोशी व टीम के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे। 
