देश निर्वाचन आईकॉन जसप्रीत पाल चंबा में साइकलिंग द्वारा करेंगे मतदाताओं को जागरूक- मुकेश रेपसवाल
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
चम्बा, 23 मई, 2024 । जिला चम्बा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश निर्वाचन आइकन जसप्रीत पाल साईकललिंग करके मंडी से जिला चम्बा पहुंच रहे हैं। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि जसप्रीत पाल जोगेंद्रनगर, धर्मशाला से होते हुए 27 मई को बनीखेत पहुंचेंगे।
इसके उपरांत वे चम्बा, सलूणी और होली में जागरुकता फैलाते हुए 29 मई को भरमौर जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जसप्रीत पाल साइकिलिंग के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में रोजाना विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करके मतदान के प्रति लोगों को व्यापक स्तर पर जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने जिला वासियों से से 1 जून 2024 को सभी कार्य छोड़कर मतदान करने का आह्वान भी किया।