Breaking Newshimachal newsHimachal News Dailyhimachal pradeshlatest newsState Newsशिमलाहिमाचल प्रदेश
पीएम मोदी हिमाचल को दूसरा घर मानते है- परमार
हिमाचल न्यूज़ डेली (Himachal News Daily)
शिमला, 11 मार्च, 2024 । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को बड़ी सौगात दी है, यह हमारा सौभाग्य है कि हिमाचल प्रदेश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा घर मानते हैं। आज वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को लगभग 7000 करोड़ की सौगात दी है। इनमे हमीरपुर बाईपास, सिहुनी से राजोल खंड, एनएच-154 (1 पैकेज), थानपुरी से परौर खंड, एनएच-154 (1 पैकेज) प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित करते हैं और यह कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए भी बड़ी सौगात है एल, यह सभी मार्ग कांगड़ा, हमीरपुर, मंडी और शिमला सभी संसदीय क्षेत्र को लाभदायक साबित होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होलिस्टिक विकास पर फॉक्स रखते हैं जिसका मतलब समग्र विकास होता है इससे हिमाचल प्रदेश के कोने कोने में विकास का सृजन निश्चित होता है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम को पीटरहॉफ शिमला में सुना गया।
इस फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में कंपनी को करीब चार साल लगे। इसमें ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.753, ब्राउन फील्ड की 21.45 किलोमीटर है। 14 अगस्त, 2019 को ब्राउन फील्ड का 249 करोड़ का टेंडर अवॉर्ड हुआ था। 27 नवंबर, 2019 को काम शुरू हुआ और 30 अप्रैल, 2023 को इसे पूरा कर लिया गया। ग्रीन फील्ड का टेंडर 16 अक्तूबर, 2020 को अवॉर्ड हुआ और 12 अगस्त, 2021 को काम शुरू कर 7 जून, 2023 को इसे पूरा कर दिया। इस परियोजना में पांच टनल बनाई गई हैं। इनमें सबसे बड़ी टनल 1,800 मीटर गरामोड़ा, टीहरा टनल 1,265 मीटर, भवाणा टनल 740 मीटर, तुन्हू टनल 550 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 465 मीटर है। सभी टनल डबल लेन तैयार हो गई हैं। चार टनल की समानांतर सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। गरामोड़ा टनल की समानांतर सुरंग का काम चल रहा है। उसका काम भी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा। परियोजना में कुल 37 पुल बने हैं। इनमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल हैं।